Know Everything About Reliance Jio 4G, will be launched on 5 September
आज मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 4G लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए कई धमाकेदार ऐलान कर दिए हैं. अब जियो नेटवर्क से किसी भी नेटवर्क पर फोन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. यूजर्स को सिर्फ इंटरनेट डाटा के लिए पैसे देने होंगे जो बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है. इस मौके पर यूजर्स को दिसबंर तक इंटरनेट भी फ्री में मिलेगा. रिलायंस जियो के एक जीबी इंटरनेट डाटा के लिए 50 रुपये देने होंगे.
जियो का ऑफर
- 19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)
- 999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
- 1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
- 2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
- 3999 रुपए में 60 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
- 4999 रुपए में 75 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
- 5 सितंबर को लॉन्च होगा जियो
- जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर अब आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. एसटीडी और लोकल सभी कॉल हर नेटवर्क पर मुफ्त
- 50 रुपए में एक जीबी 4जी डेटा मिलेगा
- पूरे देश में जियो पर रोमिंग बिलकुल मुफ्त
- डाटा के चार्ज पर कॉल फ्री, सिर्फ इंटरनेट डेटा का पैसा लगेगा
- 18,000 शहर और 2 लाख गांवों तक पहुंचेगी जियो की सुविधा
- मार्च 2017 तक देश की 90 फीसदी जनसंख्या तक पहुंचेगा जियो
- छात्रों को 25% ज्यादा डाटा मुफ्त मिलेगा
- 30 हजार स्कूलों में फ्री वाई-फाई
- जियो दुनिया में सबसे सस्ता डेटा देगा
- अब त्योहारों पर एसएमएस करने पर नहीं देने होंगे अतिरिक्त चार्ज
- जियो पर टीवी, मूवी देख और मैगजीन पढ़ सकते हैं
- 15,000 रुपए की एप सब्सक्रीप्शन एक्टिव यूजर्स के लिए फ्री
- 3000 रुपये में मिलेगा जियो 4G मोबाइल फोन
- अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग रेट सबसे सस्ती होगी
- जियो से मिलेगी 300 चैनल लाइव देखने की सुविधा
Reliance Jio 4G को लेकर आज जो बड़े ऐलान हुए उन पर एक नजर-
Courtesy: abpnews
No comments: